(अनवर चौहान) नई दिल्ली, आखिर मोदी की दरियादिली काम आ ही गई। लाहौर में अचानक नवाज़ शरीफ के घर मोदी का पहुंचना बेकार नहीं गया। पठानकोट मामले को लेकर नवाज़ शरीफ खुद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। भारत के प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से साफ कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ फौरन निर्णायक कार्रवाई होनी चाहिए। इससे पहले कभी ऐसा नहीं होता था। भारत में जितने भी आतंकी हमले हुए पाक उसे नकारता था। ये पहला मौक़ा है कि जब पाक पीएम ने आतंककी हमले को लेकर भारत के पीएम से बात की है। नरेन्द्र मोदी ने नवाज शरीफ से भारत की ओर से उपलब्ध कराई गई विशिष्ठ एवं कार्रवाई करने योग्य सूचना पर तत्काल कदम उठाने पर जोर दिया है।  प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि मोदी को दोपहर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने पठानकोट वायु सैनिक अड्डे पर आतंकी हमले के बारे में फोन किया। पीएमओ के बयान में कहा गया है कि टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान मोदी ने इस बात पर कडाई से जोर दिया कि पाकिस्तान को पठानकोट आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों एवं संगठनों के खिलाफ ठोस और तत्काल कार्रवाई करने की जरूरत है। बयान में कहा गया है कि इस बारे में पाकिस्तान को विशिष्ट और कार्रवाई करने योग्य सूचना उपलब्ध कराई गई है। शरीफ ने प्रधानमंत्री मोदी को आश्वस्त  किया कि उनकी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ त्वरित एवं निर्णायक कार्रवाई करेगी।