(अनवर चौहान) उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भाजपा की परिवर्तन रैली में कहा...हमारा समर्थन करने के लिए मुरादाबाद को सिर झुका कर नमन करता हूं। नोटबंदी को लेकर संसद से सडक तक विपक्षी दलो के हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रैली को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, `अपने लिए और अपनों के लिए काम करने वाली सरकारें बहुत आईं लेकिन जनता के लिए काम करने वाली सरकार केवल भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार हो सकती है।` उन्होंने जनता से पूछा कि देश को भ्रष्टाचार ने देश को लूटा है या नहीं? भ्रष्टाचार रहना चाहिए या जाना चाहिए?`रैली में उन्होंने कहा कि जब मैंने कहा कि गरीबों का बैंक में खाता खुलवाऊंगा तो मेरा मजाक उड़ाया गया। ये बड़े-बड़े लोग कार्ड रखते हैं,  मैंने 20 करोड़ लोगों को कार्ड दिया। भाषण की शुरूआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मुरादाबाद आने से पहले थोड़ा संकोच कर रहा था। ऐसा इसलिए था क्योंकि मैं बहुत सालों बाद यहां आ रहा था। 2009 में आया था, उसके बाद मन में एक संकोच होता था कि जिस मुरादाबाद ने मुझे इतना प्यार दिया,  वहां पहुंचने में देरी हुई।


प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं सभी सरकारों से पूछना चाहता हूं कि क्या कारण है कि मुरादाबाद पीतल की वजह से पूरी दुनिया में जाना जाता है,लेकिन आसपास के गांवों में बिजली नहीं है। उन्होंने कहा कि यूपी में गरीबों की भलाई करना है इसलिए ही यूपी से सांसद बना। विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। प्रदेश में विकास होगा तो रोजगार आएगा। मैं देश के सभी जनधन वाले लोगों को कहना चाहता हूं कि जिसने भी आपको पैसा दिया है, उसमें एक रुपये भी उठाइए नहीं। मैंने सब  कुछ ठीक होने के लिए 50 दिन मांगे हैं। मुसीबत धीरे धीरे कम हो रही है। मैं देश के लोगों को सलाम करता हूं। कतार-कतार करने वाले  विपक्ष से पूछते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कभी चीनी के लिए लोगों को खड़ा रहना पड़ता था, आपने 70 सालों तक देश को कतार में खड़ा किया है।


भारतीय जनता पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने पीएम मोदी के भाषण से पहले मुरादाबाद की रैली को संबोधित किया। उन्होंने अपनी स्पीच में कहा कि नोट के लिए लाइन लगाने वाले वोट के लिए भी ऐसे ही लाईन लगाकर भाजपा को चुनेंगे। उन्होंने कहा, `विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को सिर्फ दस प्रतिशत काम करना होगा, 90 प्रतिशत काम संगठन ने पूरा कर दिया है।`  वहीं, बसपा, सपा  और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि हाथी बीमार है, साइकिल टूट चुकी है। पंजे की तो प्रदेश में कोई बात ही नहीं करता। ओम माथुर ने अखिलेश के बयान का दिया जवाब भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने अखिलेश के बयान का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी दल एक हो जाएं तो भी सौ से अधिक सीट नहीं जीत सकते, तीन सौ सीटे पाने का सपना देखना छोड़े अखिलेश। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता। पश्चिम यूपी में हम पचास से भी ज्यादा सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा में होने वाली भीड़ उनकी लोकप्रियता को बताती है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। एसपीजी ने तीन दिन से ही यहां डेरा डाल रखा था। एसपीजी के अधिकारियों ने रैली स्थल और आस पास के क्षेत्रों में निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज हो रही मुरादाबाद में रैली में भारी भीड़ जुटी है। इस रैली में प्रदेश के रामपुर, अमरोहा, संभल और बिजनौर  समेत आस पास के क्षेत्रों के करीब दो लाख लोगों को आने की सम्भावना है।