(अनवर चौहान)  विधान परिषद के नतीजों ने बिहार की सियासत की दिशा और दशा का आइना दिखा दिया है। सियासी अखाड़े के बड़े -बड़े  पहलवानों की फूक निकल गई है।  स्थानीय निकाय प्राधिकार क्षेत्र विधान परिषद चुनाव में राजद-जदयू-कांग्रेस महागठबंधन खास असर नहीं दिखा सका। राजग की आंधी में महागठबंधन को करारी शिकस्त मिली। 18 सीटों पर चुनाव लडऩे के बाद भाजपा ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की, इसमें एक सीट पर भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली। वहीं जदयू पांच व राजद तीन सीटों पर काबिज हुई। राजद का सहयोगी दल  एलजेपी भी एक सीट पर अपनी उपस्थिति बना सका। मुंगेर सीट का परिणाम अभी घोषित नहीं हो सका है। जदयू और राजद दस-दस सीटों पर चुनावी समर में उतरे थे, जबकि चार सीटों पर महागठबंधन के अन्य सहयोगी दल काबिज थे। जदयू ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की जबकि राजद तीन सीट ही जीत सका। कांग्रेस को भी तीन में से दो सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा। एक सीट पर एनसीपी जबकि दो सीटों पर आरएलएसपी ने ताल ठोकी थी, लेकिन इनका खाता नहीं खुल सका। चार सीटों के साथ चुनावी मैदान में उतरी लोजपा महज एक सीट पर ही कब्जा जमा सकी। परिषदीय चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। 18 सीटों में से 12 सीटों पर भाजपा का कब्जा रहा, इसमें एक सीट पर पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। राजग कुल 13 सीटों के साथ उभर सामने आया, वहीं नौ सीटों महागठबंधक का कब्जा रहा। सबसे चौकाने वाला नतीजा पटना सीट से आया, जहां जेल में रहकर चुनाव लड़ रहे विवादास्पद पृष्ठभूमि के उम्मीदवार रीतलाल यादव ने भाजपा और जदयू उम्मीदवारों को धूल चटाते हुए बड़े अंतर से जीत दर्ज की। -पिछली बार जीत का यह था आंकड़ा -जदयू   10,  आरजेडी 4, भाजपा  5, लजेपी 3,  (जीत के बाद जदयू में चले गए) , निर्दलीय 1---- इन्होंने दर्ज की जीत-, भाजपा (11 की जीत), -छपरा से सच्चिदानंद राय, -औरंगााबाद से रंजन कुमार सिंह।, -गोपालगंज से आदित्य पांडेय। -दरभंगा में सुनील सिंह।, -पूर्णिया से दिलीप जायसवाल।, -सासाराम से संतोष सिंह।, -समस्तीपुर में हरी नारायण चौधरी।, -मधुबनी से सुमन महासेठ।, -सिवान से टुन्नाजी।, -बेगूसराय से रजनीश।, -मोतीहारी से बबलू गुप्ता।, जदयू (पांच की जीत), -नालंदा से रीना देवी।, -मुजफ्फरपुर से दिनेश सिंह।,-गया से मनोरमा देवी।, -नवादा से सलमान रागिव।, -भागलपुर से मनोज यादव।, राजद (तीन की जीत), -हाजीपुर से सुबोध राय।, -भोजपुर से राधाचरण शाह।,  -आरा-बक्सर से राधा चरण साह।,  अन्य (एलजेपी एक, कांग्रेस एक, भाजपा समर्थित एक व निर्दलीय), -पटना से निर्दलीय रीतलाल यादव।, -बेतिया से कांग्रेस के राजेश राम।,. -कटिहार से भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी अशोक अग्रवाल। -सहरसा में एलजेपी की नूतन सिंह।