तमिलनाडु की राजनीति में बड़ा उठा पटक हुआ है। एआईएडीएमके ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी की बड़ी नेता वीके शशिकला को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उनसे पार्टी का महासचिव पद छीन लिया गया है। इसके अलावा दिनाकरण को भी पार्टी से निकाल दिया गया है।  मुख्यमंत्री पलानीलसामी ने पार्टी की जनरल काउंसिल बैठक में ये फैसला लिया।  इससे पहले भी राज्य के सीएम पलानीसामी और डिप्टी सीएम पनीरसेल्वम ने कई बैठकें की थी और दोनों नेताओं को बाहर निकालने की तैयारी कर ली थीं। हाल ही में पार्टी की तरफ से फैसला लिया गया था कि उन निर्देशों को किया जाएगा जो कभी शशिकला ने लिए थे।
दरअसल, पार्टी में कलह लंबे समय से चल रही है और आज इस पर ये बड़ा फैसला लिया गया। वहीं दिनाकरन और उनके समर्थन में आए 14 विधायक लगातार फ्लोर टेस्ट की मांग कर रहे हैं। दिनाकरन ने इस मसले पर गर्वनर से मुलाकात भी की। बता दें कि शशिकला आय से अधिक संपत्ति के चलते जेल में हैं, जबकि दिनाकरन पर रिश्वत के आरोप के चलते सीबीआई की जांच का सामना करना पड़ रहा है। उन पर पार्टी के चिन्ह के लिए रिश्वत देने का आरोप लगा है।