(अनवर चौहान) नई दिल्ली, भारत और पाकिस्तान के दोनों वज़ीरे आलाओं के बीच पर्दे के पीछे जो बात-चीत हुई थी उसका खुलासा पाकिस्तान के नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर सरताज अजीज को करना पड़ा। चूंकि पाक मीडिया ने नवाज़ शरीफ के खिलाफ गदर काट रखा था....  जिस दिन दोनों के बीच जो मुलाक़ात हुई थी तो हमने ये ख़बर लिखी थी.......

इस ख़बर को पढ़ने के लिए क्लिक करें

http://crimeindiaonline.com/news.php?news_id=231

 
  मियां नवाज़ शरीफ और नरेंद्र मोदी ने दिखाई दरिया-दिली
2015-07-10 17:31:22
 

पाकिस्तान के नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर सरताज अजीज ने शनिवार को कश्मीर को लेकर नया खुलासा किया....उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ कश्मीर  मुद्दे पर पर्दे के पीछे बातचीत को तैयार हो चुके हैं। सिर्फ कशमीर ही नहीं सियाचिन और सर क्रीक मुद्दों पर बात भी पर्दे के पीछे ही होगी। सरताज़ अज़ीज के खुलासे के मुताबिक लंबे समय तक अमन  कायम करने के  लिए कश्मीर, सियाचिन और सर क्रीक के मुद्दे का हल निकालना जरूरी है। हमारी पहली प्रमुखता एलओसी पर टेंशन कम करने की है। इसी के चलते बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच मीटिंग तय की गई है। इन मुद्दों को सुलझाने के लिए बात-चीत को गोपनीय रखना भी बेहद ज़रूरी है लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि इतने बरसों से उलझे पड़े मुद्दों पर दोनों देश बात-चीत के लिए तैयार हो गए  ये अहम बात है। जबकि शुक्रवार को रूस के उफा शहर में मोदी-नवाज के बीच मुलाकात के बाद जारी साझा बयान में कश्मीर का जिक्र तक नहीं था। पर्दे के पीछे होने वाली बात-चीत जब तक मुकम्मल नतीजा नहीं निकलता तब तक इसके बारे में एलान नहीं किया जा सकता। इन 3 मुद्दों का जिक्र कर रहा है पाकिस्तान 1. कश्मीर इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच 1947 से मतभेद हैं। 1947, 1965, 1971 मंे जंग और 1999 में कारगिल युद्ध हो चुका है। कश्मीर का 43% हिस्सा भारत में है। 37% हिस्से पर पाकिस्तान ने कब्जा कर  रखा है। बाकी हिस्सा अक्साई चीन है जो चीन के कंट्रोल में है। 2. सर क्रीक यह 96 किलोमीटर लंबी समुद्री रेखा है जो पाकिस्तान के सिंध और भारत के गुजरात को अलग करती है। यहां बॉर्डर तय नहीं है। इस वजह से दोनों तरफ के मछुआरों को आर्मी कई इलाकों से गिरफ्तार कर लेती है। 3. सियाचिन 20 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित इस ग्लेशियर में सीमा को लेकर विवाद है। 1984 से यह हिस्सा भारत के कंट्रोल में है। लेकिन पाकिस्तान इसे अपना बताता है। ऑक्सीजन की कमी और बेहद ठंड के कारण यहां कई जवानाें की मौत हो जाती है। यहां आर्मी का एक दिन का खर्च 5 करोड़ रुपए के करीब है। मोदी-नवाज की मुलाकात के बाद क्या हुए थे बड़े एलान? फॉरेन सेक्रेटरी एस. जयशंकर और पाकिस्तान के फॉरेन सेक्रेटरी एजाज अहमद चौधरी ने बताया कि मोदी-नवाज के बीच क्या तय हुआ। - नवाज शरीफ ने मोदी को पाकिस्तान आने का न्यौता दिया। मोदी 2016 में सार्क समिट में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएंगे। 12 साल बाद कोई भारतीय पीएम पाकिस्तान जाएगा। इससे पहले 2004 में वाजपेयी पाकिस्तान गए थे। - दोनों देशों के नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर जल्द ही दिल्ली में अगस्त-सितंबर में मुलाकात करेंगे। इसमें टेररिज्म से जुड़े सभी मुद्दों पर बात होगी। - भारत और पाकिस्तान 15 दिन के अंदर अपनी-अपनी जेलों में बंद उन मछुआरों को रिहा करेंगे जो बॉर्डर इलाकों से पकड़े गए थे। - हमारी बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के डीजी के बीच अक्टूबर से पहले मीटिंग होगी। - दोनों देशों के मिलिट्री ऑपरेशंस के डायरेक्टर जनरल भी मुलाकात करेंगे। - भारत-पाकिस्तान धार्मिक टूरिज्म को बढ़ावा देंगे। ...लेकिन इन एलानों पर सवाल 1. दोनों नेताओं ने आतंकवाद की निंदा की फॉरेन सेक्रेटरीज़ के मुताबिक, मोदी-नवाज ने कहा कि वे हर तरह के आतंकवाद की निंदा करते हैं। इससे निपटने के लिए दोनों देश कदम भी उठाएंगे। - भाजपा ने अपनी पीठ थपथपाई : भाजपा प्रवक्ता एम.जे. अकबर ने दावा किया कि पाकिस्तान पहली बार हर तरह के टेररिज्म की निंदा करने को मजबूर हुआ है। - क्या हकीकत इससे अलग है? : 2009 में तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह और पाकिस्तानी पीएम यूसुफ रजा गिलानी के बीच शर्म-अल-शेख में मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के साझा बयान में कहा गया, ‘टेररिज्म दोनों देशों के लिए खतरा है। इससे मिलकर लड़ा जाएगा।’ भाजपा ने तब इस साझा बयान का विरोध किया था। कहा था- सिर्फ ‘टेररिज्म’ के बजाय ‘पाकिस्तान से उठते टेररिज्म’ शब्द का इस्तेमाल होना था। 2. भारत-पाकिस्तान मुंबई हमलों के ट्रायल में तेजी लाएंगे, इसके तरीके ढूंढेंगे, भारत वॉइस सैम्पल सौंपेगा - भारत तो कसाब को फांसी दे चुका : भारत तो फास्ट ट्रैक सुनवाई कराने के बाद मुंबई हमलों के गुनहगार अजमल कसाब को नवंबर 2012 में ही फांसी दे चुका है। - पाकिस्तान में ही हो रही देरी : पाकिस्तान ही 2008 से मुंबई हमलों के सात आरोपियों की ट्रायल में देरी कर रहा है। 20 से ज्यादा बार पाकिस्तानी कोर्ट में सुनवाई टल चुकी है। हमलों का मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी आजाद घूम रहा है। - वॉइस सैम्पल पहले भी भेजे जा चुके हैं : भारत 2008 में हमलों के तुरंत बाद पाकिस्तान को लखवी और बाकी आतंकियों की मुंबई में मौजूद हमलावरों से हुई बातचीत के वॉइस सैम्पल भेज चुका है। इसके बाद भी उसने कई वॉइस सैम्पल और सबूत पाकिस्तान को भेजे हैं। अब कहा जा रहा है कि भारत फिर सैम्पल भेजेगा ताकि उसका पाकिस्तान के पास मौजूद सैम्पल से मिलान कर सके।