शहीद सत्यनारायण यादव का पार्थिव शरीर सोमवार की सुबह देवरिया पहुंचा। उन्हें पुलिस लाइन में बीएसएफ के जवानों और पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ आनर दिया। पार्थिव शरीर पहुंचा तो उनके पैतृक गांव में विलाप गूंज उठा। कुछ शोकाकुल लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। परिजनों ने मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग की तो भीड़ ने सड़क जाम कर दी। पूर्वमंत्री कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री से शहीद के परिजनों की बात कराई। योगी ने 10 दिन में गांव आने का आश्वासन दिया तो लोग माने। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने शहीद को कंधा दिया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने की मांग कर रहे शहीद सत्य नारायण के परिजनों को पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र के अलावा डीएम और एसपी ने काफी समझाया, पर वे अपनी मांग पर अड़े रहे। अंत में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने शहीद के बड़े बेटे शंभू की मुख्यमंत्री से बात कराई। मोबाइल पर मुख्यमंत्री से बात कर शहीद के परिजन अंत्येष्टि को तैयार हुए।