अपने कार्यकाल के दौरान आईएनएक्स मीडिया में विदेश निवेश में कथित अनियमितताओं को लेकर पूछताछ के लिए पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम बुधवार को सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी के स्वामित्व वाले आईएनएक्स मीडिया में केन्द्रीय जांच एजेंसी ने विदेश निवेश में धांधली का आरोप लगाया था।        
विदेश निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की तरफ से 305 करोड़ रूपये के निवेश की अनुमति देने को लेकर चिदंबरम की भूमिका जांच एजेंसियों के घेरे में है। सीबीआई ने पिछले साल 15 मई को एफआईपीबी क्लियरेंस में अनियमितता का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया था, जिसकी वजह से आईएनएक्स मीडिया को साल 2007 में 305 करोड़ रूपये का विदेशी फंड मिला था। उस वक्त यूपीए-1 कार्यकाल के दौरान चिदंबरम वित्तमंत्री थे।
चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को भी 10 लाख रूपये लेने के आरोप में इस केस में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में अन्य अभियुक्त आईएनएक्स मीडिया की तत्कालीन डायरेक्टर इंद्राणी मुखर्जी और  आईएनएक्स न्यूज़ डायरेक्टर पीटर मुखर्जी है। इस वक्त वे दोनों 24 साल की बेटी शीना बोरा के मर्डर केस में जेल के अंदर बंद हैं।
उधर, एयरसेल मैक्सिस डील में प्रवर्तन निदेशालय ने अपना बयान रिकॉर्ड कराने के लिए पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम को 12 जून को बुलाया है।