अनवर चौहान

दिल्ली. दिल्ली वासियों को अब पहले के अपेक्षा जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है, क्योंकि ऑटो के किराये (fare) में वृद्धि के बाद ग्रामीण सेवा (Rural service) का किराया भी बढ़ाया जा सकता है. कहा जा रहा है कि ग्रामीण सेवा के किराये में बढ़ोत्तरी के लिए सरकार जल्द मंजूरी दे सकती है. दरअसल, किराया वृद्धि की मांग को लेकर ग्रामीण सेवा चालकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister) और परिवहन मंत्री से मुलाकात की थी. इसके बाद सरकार ने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया. दिल्ली में अलग-अलग रूटों पर चल रही ग्रामीण सेवा के किराये में बढ़ोत्तरी हो सकती है.

दिल्ली में वर्ष 2010 से 165 रूटों पर 6138 ग्रामीण सेवा वाहन चल रहे हैं
संयुक्त संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष चंदू चौरसिया ने बताया कि दिल्ली में वर्ष 2010 से 165 रूटों पर 6138 ग्रामीण सेवा वाहन चल रहे हैं. तब से लेकर अब तक इन वाहनों का किराया 5, 10 और 15 रुपये हैं. उन्होंने कहा कि पिछले नौ सालों में ऑटो के किराये में तीन बार वृद्धि हो चुकी है, इसलिए उन्होंने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ग्रामीण सेवा का किराया बढ़ाने के लिए  सिफारिश की.