अनवर चौहान

नई कीमत लागू होने के बाद दिल्ली में प्रति किलो सीएनसी की कीमत 78.61 रुपये हो जाएगी, जो पहले 75.61 रुपये थी। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में नई दरें लागू होते ही सीएनजी प्रति किलो 81.17 रुपये में हो जाएगी, जो अब तक 78.17 रुपये थी।
इसी के साथ आज से घरेलू पीएनजी के दाम भी अब दिल्ली में 53.59 रुपये प्रति एससीएम हो गए हैं। गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पीएनजी 53.46 जबकि गुरुग्राम में 51.79 रुपये प्रति एससीएम मिलेगी। दाम बढ़ने से न केवल वाहन चालकों की जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा बल्कि कैब से यात्रा करने वालों को भी अब अधिक चार्ज देना होगा।
दिल्ली एनसीआर के साथ अन्य शहरों में पीएनजी के दाम इस तरह से हैं...

    करनाल-रेवाड़ी- 52.40
    मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली- 56.97
    अजमेर, पाली, राजसमंद- 59.23
    कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर- 56.10 रुपये प्रति एससीएम