(अनवर चौहान) नई दिल्ली/पटना. बिहार चुनाव को लेकर हर नेता ने इसे नाक का बाल बना लिया है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगी किसी भी हालत में सत्ता चाहते हैं...इनसब की इज़्ज़त दाव पर लगी है। दूसरी तरफ नीतीश और लालू तूफानी अंदाज़ में चुनाव प्रचार में जुटे हैं।  हर पार्टी अपना पूरा दमखम लगा रही है। चुनाव प्रचार, चुनावी सभाएं और चुनावी रणनीति तेज हो गई है। सीएम नीतीश कुमार पहले फेज़ में जहां 11 से 15 सभाएं कर सकते हैं। वहीं एनडीए ने पूरे चुनाव में 500 से अधिक रैली करने का मेगा प्लॉन बनाया है। पीएम नरेंद्र मोदी ही पूरे चुनाव में 20 से 22 सभाएं कर सकते हैं। हालांकि पार्टी ने अभी तक उनके इलेक्शन कैम्पेन को सार्वजनिक नहीं किया है। हां, पहले फेज़ में वे 2 अक्टूबर को बांका में और 4 को लखीसराय में चुनावी रैली करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार अमेरिका दौरा से लौटने के बाद उनके बाकी सभाओं को फाइनल किया जाएगा। वे 29 सितंबर को भारत लौटेंगे। नीतीश की आज की सभाएं सीएम नीतीश कुमार अपने तय कार्यक्रम के अनुसार आज रोसड़ा, सुल्तानगंज, बछवाड़ा, बेलदौर और तारापुर में चुनावी सभाएं करेंगे। लालू का तूफानी दौरा मंगलवार से लालू मंगलवार से नियमित चुनावी रैलियां करेंगे। आरजेडी के मुताबिक मंगलवार को पहली सभा पीरपैंती, दूसरी सभा नवगछिया में, तीसरी बिहपुर के गोपालपुर में और चौथी अलौली में होगी। बुधवार को पहली चकाई में, जमुई में, इटौना (सूर्यगढ़ा), बलिया में (साहेबपुर कमाल) में और बखरी में होगी। एक अक्तूबर को पहली रजौन (धोरैया) में, बांका में, मुंगेर में और तेघड़ा मे होगी। दो अक्तूबर को पहली सभा कल्याणपुर में, उसके बाद जीतवारपुर (समस्तीपुर) में, दलसिंहसराय में, बछवाड़ा में होगी। चार अक़्टूबर को पहली सभा सिकंदरा में, उसके बाद नवादा में, गोविंदपुर मेें, सिरदला (रजौली) में और अकबरपुर (हिसुआ) में होगी। लालू ने अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव के चुनाव क्षेत्र राघोपुर के तेरतिया दियारा से चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। मांझी की आज की सभाएं हम (सेकुलर) पार्टी के सुप्रीमो जीतन राम मांझी आज तीन चुनावी सभाएं करेंगे। उनकी पहली सभा टेकारी, दूसरी शेरघाटी और तीसरी जहानाबाद में होगी। उपेंद्र कुशवाहा भी करेंगे तूफानी दौरा आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा आज से अपने चुनावी अभियान शुरू करेंगे। वे दिन में पांच सभाएं कर सकते हैं। वे हर चुनावी सभा में हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे।