पाकिस्तान की नई वज़ीरे-ए-आज़म प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की पत्नी होंगी।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज देश की नई प्रधानमंत्री होंगी हैं। वैसे नवाज शरीफ की पत्नी के साथ साथ नवाज के भाई शहबाज शरीफ भी इस पद के लिए रेस में बने हुए हैं। हालांकि, कई लोगों का मानना है कि यदि पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनाया जाता है तो कानूनी अड़चन पैदा हो सकता है। सूत्रों के हवाले से चल रही खबरों की मानें तो नवाज शरीफ अपने किसी कैबिनेट मंत्री को प्रधानमंत्री बनाने के पक्ष में नहीं हैं। उनके नजदीकी और रिश्तेदार इशाक डार को भी सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्य घोषित कर दिया है।

गौरतलब है कि पनामा पेपर लीक मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दोषी करार दिया था। शरीफ पर लंदन में संपत्ति बनाने और और काला धन जमा करने का आरोप लगाया गया था। नवाज शरीफ के दामाद और बेटी भी इस मामले में दोषी पाए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने शरीफ पर ये फैसला लिया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।