(ANWAR CHAHAN) नई दिल्ली भारत और पाकिस्तान के दरमियान बेहतर मुलाक़ात पर कांग्रस  मोदी पर बरस पड़ी।  कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा ने पीएम मोदी पर तंज़ कसते हुए कहा  कि उनके पास पाकिस्तान को लेकर कोई स्पष्ट नीति नहीं है। उन्होंने ये भी बताया कि मुंबई में हुए आतंकी हमले पर भारत ने पहले ही व्यॉस सैंपल पाकिस्तान को दे दिए हैं। यहां पर आपको बता दें कि मुंबई के 26/11 हमले को लेकर पाकिस्तान ने भारत से व्यॉस सैंपल देने की मांग की थी जिसके जवाब में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने ये बात कही है। कांग्रेस के दूसरे नेता मनीष तिवारी ने भी भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि भाजपा पिछले 10 सालों से कहती आ रही है कि बातचीत और आतंवाद एक साथ नहीं चल सकते। लेकिन आज वो बात करने के लिए राजी हो गई है। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने ये भी कहा है कि भाजपा ने आतंकवाद पर 180 डिग्री का यू-टर्न मारा है। तो वहीं हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता मीरवायज उमर फारुख ने पीएम मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कश्मीर का मुद्दा बेहद अहम मुद्दा है इस मुद्दे को ना तो टाल सकते हैं और ना ही दरकिनार कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अब कश्मीर केंद्रित पहल करने की जरूरत है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाक के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच ऊफा में बेहद सद्भावनापूर्ण माहौल में बातचीत हुई। दोनों नेता पिछले वर्ष द्विपक्षीय स्तर पर हुई बातचीत को नए सिरे से शुरु करने को तैयार हो गये हैं। मुलाकात के दौरान उम्मीद के मुताबिक भारत ने आतंकवाद का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। भारत ने औपचारिक रूप से पाकिस्तान से आतंकवाद पर लगाम लगाने की बात कही। पाकिस्तान से 26/11 के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की गई। पाकिस्तान ने मुंबई हमले की सुनवाई में तेजी लाने के साथ साथ इससे संबंधित जांच में सहयोग का आश्वासन दिया। भारत ने पाक से लखवी की रिहाई का मुद्दा भी उठाया।

ये हैं वे मुद्दे जिन पर सहमति बनीः---
-- दोनों पक्ष सभी लंबित मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार।
-- भारत और पाकिस्तान ने मुंबई आतंकी हमले से संबंधित मुकदमे में तेजी लाने का निर्णय।
-- दिल्ली में मिलेंगे भारत-पाकिस्तान के NSA।
-- डीजी BSF और DGMI की बैठक।
-- दोनों पक्षों ने 15 दिनों के भीतर एक-दूसरे के मछुआरों और उनकी नौकाओं को छोड़ने का निर्णय।
-- मुंबई हमले के वॉयस सैंपल मुहैया कराएंगे।

मोदी- शरीफ की बातचीत के बाद दोनों देशों के विदेश सचिव ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। पाकिस्तान के विदेश सचिव अजीज चौधरी ने कहा कि भारत-पाक बेहतर संबंधों और शांति बहाली के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम दोनों साथ हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान आने का न्यौता दिया है। बताया गया है कि मोदी ने यह न्यौता स्वीकार भी कर लिया है। मोदी 2016 में पाकिस्तान जाएंगे।

संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी और नवाज शरीफ दोनों ने हर तरह के आतंकवाद की निंदा करते हुए इनके खिलाफ लड़ाई में हर संभव सहयोग का वादा किया। उधर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एमजे अकबर ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के सुरक्षा सलाहकार आतंकवाद की समस्या पर बातचीत करने के लिए नई दिल्ली में मिलेंगे।