मुंबई. बारिश का क़हर जारी है। शहर में मंगलवार और बुधवार को हुई तेज बारिश के बाद अब हालात कुछ सुधरने लगे हैं।  इस बीच खबर आ रही है कि जेजे मार्ग पर एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। इसमें 25 लोगों के फंसे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य जारी है। उधर, बॉम्बे हॉस्पिटल के लापता डॉक्टर दीपक अमरापुरकर की बॉडी मिल गई है। इसके बाद, बारिश से जुड़े हादसों में मरने वालों की तादाद 14 हो गई है। ठाणे में 6 लोगों ने अपनी जान गंवाई। इस बीच, वेदर डिपार्टमेंट ने एक बार फिर गुरुवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कहां हादसा हुआ... यह इमारत साउथ मुंबई के भिंडी बाजार में है। हादसा करीब सुबह 8:30 मिनट पर हुआ। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में 11 परिवार रह रहे थे।


एनडी आरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस और फायर बिग्रेड के कर्मचारी बचाव और राहत कार्य में लगे हैं। इमारत 50 साल से ज्यादा पुरानी थी।  यह इलाका काफी सकरा है। इसलिए बड़ी गाड़ियां मौके पर पहुंच नहीं सकती हैं। स्थानीय लोगों ने बचाव का काम संभाला हादसे की जानकारी मिलने के बाद आसपास रहने वालों ने खुद ही बचाव का काम शुरू कर दिया। बड़ी तादाद में लोग मलबे में दबे लोगों को निकालने में लगे हैं। मौके पर 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं। उधर, मंगलवार को भारी बारिश के दौरान बॉम्बे हॉस्पिटल के डॉक्टर दीपक अमरापुरकर लापता हो गए थे। उनका शव 48 घंटे बाद मिल गया है। वहीं, मुलुंड के लापता डॉ. एम. वैद्य का अभी तक पता नहीं चल पाया है।


जबकि सायन इलाके में बुधवार को 30 साल के वकील प्रियन की लाश उनकी गाड़ी से बरामद की गई। आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है। नॉर्थ- सेंट्रल महाराष्ट्रऔर नॉर्थ कोंकण में भारी बारिश का अलर्ट वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक, नॉर्थ कोंकण और नॉर्थ- सेंट्रल महाराष्ट्र में अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट है।
इसके अलावा, मुंबई, ठाणे और आसपास के इलाकों में सामान्य से भारी बारिश हो सकती है। डिजास्टर मैनेजमेंट ने इसके मद्देनजर लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। बीएमसी के बचाव में उतरे उद्धव ठाकरे बारिश के बाद विपक्ष ने बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन की सत्ता पर काबिज शिवसेना पर निशाना साधा। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को जमकर तारीफ की। उद्धव ने कहा कि, बीएमसी के बेहतर काम के चलते ही इतनी जल्दी स्थिति सामान्य हो पाई है।


 बत दें कि मंगलवार को शहर में 316 मिमी बारिश हुई थी। इससे जगह-जगह पानी भर गया था। बारिश के चलते आस्ट्रेलियाई मंत्री का मुंबई दौरा रद्द  मुंबई में बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया के सीनियर मिनिस्टर ने अपना दौरा रद्द कर दिया। ऑस्ट्रेलिया एम्बेसी ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के व्यापार, पर्यटन और निवेश मंत्री स्टीवेन सिओबो को गुरुवार को बंबई शेयर बाजार और बीएसई इंस्टीट्यूट पहुंचना था। उनके इस दौरे का मकसद दोनों देशों के बीच निवेश और शिक्षा क्षेत्र में संबंधों को आगे बढ़ाना था, लेकिन खराब मौसम के चलते उनका यह दौरा रद्द कर दिया गया है।

भास्कर