पटना: नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में जगह नहीं दिए जाने पर लालू यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार पर भरोसा  नहीं कर रही है. लालू प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को ठेंगा दिखा दिया है. लालू ने कहा कि ये तो नीतीश कुमार खुद ही मीडिया के सामने स्‍वीकार रहे हैं कि मंत्री पद के लिए हमसे कोई चर्चा नहीं हुई है. इन्‍होंने खुद स्‍वीकारा कि उन्‍हें नरेंद्र मोदी ने कोई भाव नहीं दिया है. एक न्‍यूज एजेंसी से बातचीत में लालू ने नीतीश कुमार की तुलना उस बंदर से की जिसे गाछ से गिरने के बाद बंदर भी अपने समूह में शामिल नहीं करता है. 


लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि यहां जो इज्‍जत थी, जो प्रतिष्‍ठा थी वह वहां नहीं मिलने वाली. लालू ने कहा कि जो बंदर समूह में रहते हुए गाछ पर से गिर जाता है उसे फिर से गिरोह में नहीं मिलाया जाता है. ये छटुआ बंदर के रूप में हैं. लालू ने कहा कि दो मंत्री मिल रहा था या एक मंत्री नहीं मिल रहा था ये बात नहीं है. मंत्री नहीं बनाए जाने के पीछे की असली वजह कुछ और है जो सिर्फ हमें पता है. यह बात मीडिया वाले नहीं जानते हैं. नीतीश कुमार कांग्रेस पार्टी को तोड़ने में लगे हैं. इनके स्‍पीकर यहां बैठे हुए हैं. विधायकों से डील हो रही है. मंत्री बनाए जाने का आश्‍वासन दिया गया है. लालू ने बताया कि नीतीश के पास 71 विधायक हैं और कांग्रेस के 27 विधायक पर निशाना साध रहे हैं.
लालू ने कहा कि नीतीश कुमार को डर है कि उनकी पार्टी टूट जाएगी. बीजेपी पर ये भरोसा नहीं कर पा रहे हैं और बीजेपी भी नीतीश पर भरोसा नहीं कर रही है. नीतीश कुमार दो नाव की सवारी कर रहे हैं. ये अपनी ही चालाकी में फंस गए हैं. दो नाव पर चलना और टांग फट कर मरना. लालू ने कहा कि यहां ये असली खेल चल रहा है. नीतीश कुमार कभी भी पलट जाएगा. ये पलटू है. ये अपना बहुमत का जुगाड़ करने में लगे हुए हैं.