बठिंडा. पंजाब के बठिंडा में सड़क हादसे में 8 लोगों के मरने की खबर है। इनमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। बुधवार सुबह धुंध की वजह से 35 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गईं। जानकारी के मुताबिक, जब एक स्कूल बस में सवार बच्चों को उतारा जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार सीमेंट के टैंकर ने बस को टक्कर मार दी। इसके बाद एक के बाद एक कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर दीप्रवा लाकरा ने 8 लोगों के मरने की पुष्टि की है। फरीदकोट-फाजिल्कारोड पर हुए हादसे में मंगलवार को चली गई थी 6 की जान फरीदकोट-फाजिल्कारोड पर मंगलवार सुबह रोडवेज बस ट्राॅले से टकरा गई, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई। 8 लोग जख्मी हैं। हादसे का कारण धुंध के बीच ट्रक को ओवरटेक करना बताया गया है। मरने वालों में बस ड्राइवर-कंडक्टर,दो सवारियां और ट्रक का ड्राइवर क्लीनर हैं।