आईएसआईएस ने पहली बार कश्मीर में हुए किसी आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। वहीं, जम्मू कश्मीर पुलिस ने आईएस की घाटी में किसी भी तरह की मौजूदगी से साफ इनकार कर दिया है। हालांकि पुलिस ने यह बात जरूर कही है कि आईएसआईएस के दावे की जांच जरूरी है। आईएसआईएस की न्यूज एजेंसी अमाक की ओर से दावा किया गया है कि श्रीनगर के जाकुरा में 17 नवंबर को जो हमला हुआ था वह हमला उसके आतंकियों ने अंजाम दिया था।
जाकुरा में हुए आतंकी हमले के जम्मू कश्मीर पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी और एक एसपीओ हमले में घायल हो गए थे। सुरक्षाबलों की ओर से आतंकियों को जवाब दिया गया। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मुगीज को ढेर कर दिया था और एक आतंकी को पकड़ लिया गया था। दूसरी ओर अमाक की ओर से जो दावा किया गया उसमें एक बहुत बड़ी गलती भी हो गई। अमाक ने मारे गए पुलिस ऑफिसर को पाकिस्तान का पुलिस ऑफिसर बता डाला था। आईएसआईएस की गतिविधियों पर नजर रखने वाली इंटेलीजेंस एजेंसी साइट की ओर से इस बात का ट्वीट किया गया कि आईएसआईएस ने जाकुरा हमले की जिम्मेदारी का दावा किया है।