(अनवर चौहान) नई दिल्ली, ISIS के लड़ाकों ने क़सम खाई कि पेरिस की गिलियों को लाशों से भर देंगे। आईएसआईएस ने जहां जहां अपनी हुकूमत क़ायम कर ली है वहां-वहां शरियत का क़ानून लागू कर दिया है। शरियत का सीधा क़ानून है कि क़त्ल के बदले क़त्ल, जिस हाथ से चोरी की उसका हाथ क़ल्म, बलात्कार करने वाले को 100 कोड़ों की सज़ा, औरत और मर्द दोनों अगर अपनी मर्ज़ी से सेक्सुअल संबंध बनाते हैं तो उनको पत्थरों से जब तक पीटा जाता है जब तक उसकी मौत न हो जाए। ये सारी सज़ाऐें आम लोगों को जमा करके उनके सामने अंजाम दी जाती हैं। ISIS का आगे भी पिलान है कि जहां-जहां उसकी हुकूमत होगी वहां-वहां शरियत का क़नून लागू होगा। ISIS के मुखिया अबू बकर अल बगदादी ने अपने लड़ाकों को हिंसक वीडियोज और फोटोज जारी नहीं करने का आदेश दिया है। इसके बावजूद संगठन द्वारा लगातार सिर काटने और क्रूर तरीकों से सजा देने की तस्वीरें और वीडियो जारी किए जा रहे हैं। संगठन की ओर से जारी ताजा फोटोज में आतंकी दो लोगों के हाथ काटते दिख रहे हैं। सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच चोरी के कथित आरोपियों के दाएं हाथ काट दिए गए। फोटोज कहां की हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि ये आईएसआईएस के प्रभाव वाले सीरियाई शहर रक्का की हैं। इसके अलावा, एक फ्रेंच आईएसआईएस आतंकी द्वारा सीरियाई सैनिक को सिर में गोली मारकर पहाड़ से नीचे फेंकने का वीडियो भी जारी किया गया है। वीडियो में दिख रहा आतंकी क़सम खाता है कि वो जब तक वो पेरिस की गलियों को लाशों से नहीं भर देगा, चैन से नहीं बैठेगा। क्या था बगदादी का आदेश?  आईएसआईएस के मुखिया अबू बकर अल बगदादी ने संगठन के आतंकियों द्वारा बंधकों के सिर कलम करने या उन्हें घिनौने तरीके से मारने से जुड़े वीडियो जारी करने पर बैन लगा दिया है। उसका मानना है कि इन हिंसक वीडियो से बच्चे डर सकते हैं। संगठन के समर्थक मुसलमानों और उनके बच्चों का ख्याल रखने की दलील देते हुए बगदादी ने अपने लोगों को चिट्ठी लिखी है। बता दें कि हाल ही में आईएस ने एक चाइल्ड सोल्जर द्वारा बंधक का सिर कलम करने का वीडियो जारी किया था। किसी बच्चे द्वारा सिर कलम करवाने का आईएसआईएस का यह पहला वीडियो था। इसकी पूरी दुनिया में आलोचना हुई थी। बगदादी को सताई मुसलमानों की चिंता? आईएसआईएस बंधकों को घिनौने ढंग से मारने और उनके वीडियो बनाने के लिए कुख्यात है। बीते कुछ वक्त में उसके द्वारा इस तरह के वीडियो जारी करने में काफी तेजी आई है। अपने इसी मोडस ऑपरेंडी की वजह से आईएस आतंकी `जिहादी जॉन` पूरी दुनिया में चर्चित हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बगदादी को लगता है कि संगठन के इस काम से मुसलमानों को भी ठेस पहुंच रही है। मुसलमानों को यह लगता है कि वीडियोज देखकर बच्चे बेहद डर रहे हैं। अलग-अलग ढंग से मारने के लिए कुख्यात आईएसआईएस के आतंकी अपने बंधकों को अलग-अलग ढंग से मारकर उसका वीडियो बनाते हैं। इनमें विरोधियों को पिजड़ों में बंद करके जलाना, पिजड़े सहित उन्हें पानी में डुबो देना, गले में विस्फोटक बांधकर उड़ा देना, विस्फोटक के साथ कार में बंद करके उड़ा देना, रॉकेट लॉन्चर से निशाना बनाना, सिर काटकर लाशें नदियों में फेंक देना, ऊंची इमारतों से नीचे फेंक देना आदि शामिल हैं। आदेश पर बंटे समर्थकआईएस के कुछ समर्थक मानते हैं कि इन वीडियो की वजह से मुसलमानों और आईएस के कथित साम्राज्य की छवि खराब हो रही है। वहीं, कुछ कह रहे हैं कि विरोधियों के दिलों में खौफ पैदा करने के लिए इस तरह के वीडियो बनाने जरूरी हैं।