इंद्र वशिष्ठ
देश की राजधानी दिल्ली अपराध के मामले में नंबर वन पर है। दिल्ली में कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के अंतर्गत होने के बावजूद अपराध के मामले में दिल्ली का पहले नंबर पर होना दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय की भूमिका पर सवालिया निशान लगाता है। दिल्ली में सबसे ज्यादा अपराध दस थानों के इलाकों में होते हैं।
राज्यसभा में गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगा राम अहीर ने यह जानकारी दी कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016 में देश में अपराध की दर के आधार पर दिल्ली का प्रथम स्थान है।
मोबाइल और वेबसाइट के माध्यम से लोगों द्वारा आन लाइन ई -एफआईआर दर्ज किए जाने सहित अपराध की सूचना और पंजीकरण को सुगम बनाने के लिए उपाय किए गए हैं। सबसे ज्यादा अपराध वाले दस थाने ( टाॅप टेन थाने ) - दिल्ली में अपराध के सबसे ज्यादा मामले जिन दस थानों में दर्ज हुए उनके नाम हैं मुखर्जी नगर, प्रशांत विहार,शकर पुर,उत्तम नगर, जामिया नगर, सीमा पुरी,बिंदा पुर, अंबेडकर नगर, गोविंद पुरी, और विजय विहार। गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगा राम अहीर ने सांसद कहकशां परवीन द्वारा पूछे गए सवाल पर यह भी बताया कि अपराध पर नियंत्रण के लिए दिल्ली पुलिस ने अनेक ठोस उपाय किए हैं। जिनमें अन्य बातों के साथ साथ अपराध संभावित इलाकों की पहचान, पुलिस की मौजूदगी को बढ़ाना, अपराध की रोकथाम के लिए पिकेट,पैदल गश्त, पहचान, निगरानी और सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी करना आदि भी शामिल हैं।