यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फाँसी की सज़ा को टाला गया
अनवर चौहान
यमन में फाँसी की सज़ा का सामना कर रहीं भारतीय नर्स निमिषा प्रिया के मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्रों से जानकारी मिली है कि यमन के स्थानीय प्रशासन ने 16 जुलाई 2025 को होने वाली फाँसी को फिलहाल टाल दिया है. उन्हें बचाने के लिए अभियान चला रहे लोगों ने बीबीसी को फाँसी की तारीख़ के बारे में जानकारी दी थी. फाँसी की सज़ा होने के बाद निमिषा के परिवार ने भारत सरकार से इस मामले में सक्रिय होने की गुहार लगाई थी. इसके बाद सरकार की तरफ़ से परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया गया था. हाल के दिनों में सरकार ने परिवार को दूसरे पक्ष से आपसी सहमति से समाधान का समय मिले, इसके लिए लगातार प्रयास किए.
सूत्रों के मुताबिक़, मामले की संवेदनशीलता के बावजूद भारतीय अधिकारी यमन के जेल प्रशासन और अभियोजन कार्यालय के संपर्क में बने रहे, जिससे यह फाँसी टल पाई.इससे पहले बीबीसी तमिल से बात करते हुए यमन में निमिषा मामले में पावर ऑफ अटॉर्नी सैमुअल जेरोम ने कहा, "सब कुछ सकारात्मक दिशा में जा रहा है. आज (मंगलवार) के दिन के अंत तक कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है. लेकिन यह फाँसी की सज�...
पकड़ी गई दिल्ली बर्गर किंग वाली मिस्ट्री गर्ल
अनवर चौहान
दिल्ली के रजौरी गार्डन के बर्गर किंग में हुए हत्याकांड (Delhi Burger King Murder) में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर हिमांशु भाऊ (Gangstar Himanshu Bhau) की 19 साल की सहयोगी को धर दबोचा है यह जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई ने शुक्रवार को अधिकारियों के हवाले से दी. लड़की पहचान अन्नू धनकड़ (Annu Dhankar Arrested) के रूप में हुई है. वह `लेडी डॉन` के नाम से मशहूर है. पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भारत-नेपाल बॉर्डर के पास से धर दबोचा.अन्नू धनखड़ बर्गर किंग हत्याकांड में घोषित अपराधी थी. वह 18 जून को बर्गर किंग में एक शख्स की हत्या के बाद से फरार थी. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (स्पेशल सेल) अमित कौशिक ने पीटीआई-भाषा को बताया, "अन्नू धनखड़ हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है. वह बर्गर किंग रेस्तरां में अमन नाम के शख्स की हत्या में शामिल थी." पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 18 जून को बाइक सवार तीन लड़के राजौरी गार्डन के बर्गर किंग आउटलेट पर पहुंचे थे. उनमें से एक लड़का बाहर ही खड़ा रहा. दो आरोपी अंदर गए और एक लड़की के साथ बैठे अमन पर करीब से 20-25 राउंड फायरिंग कर दी. इस घटना में अ...
आतंकियों की राह पर चलने लगे दिल्ली व देश के गैंगस्टर
अनवर चौहान
दिल्ली समेत पूरे देश के गैंगस्टर अब आतंकियों की राह पर चलकर वारदात अंजाम देने लगे हैं। गैंगस्टरों ने न केवल वारदात का नया तरीका अपनाया है, बल्कि देश के बाहर भी लिंक बना रहे हैं। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गोल्डी बराड़ व अनमोल बिश्नोई इसके उदाहरण हैं।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कुछ वर्षों से दिल्ली समेत पूरे देश के गैंगस्टर ने वारदात करने का नया तरीका अपना लिया है। अब गैंगस्टर जिसे मारना है, उसकी रेकी किसी और से करवाते हैं। हथियार कोई और लेकर आता है। हथियार एक जगह पर रख दिए जाते हैं। फिर हथियार कोई और उस जगह से लेकर जाता है।
शूटर कोई और होता है, गिरोह की आर्थिक मदद कोई और करता है। हत्या करने वालों को पनाह कोई और देता है। इससे एक वारदात में शामिल बदमाश एक-दूसरे को नहीं जान पाते। यही वजह है कि देश के गैंगस्टर दो गुटों में बंट गए हैं। आतंकी भी वारदात के लिए इसी तरह का तरीका अपनाते हैं।
वारदात करने वालों की चेन तोड़ देते हैं गैंगस्टर
गैंगस्टर वारदात करते हैं तो ये उनकी चेन तोड़ देते हैं, ताकि पुलिस उन तक न प�...
दस साल में नहीं आए अच्छे दिन, आ गए बुरे दिन, झूठ का पुलिंदा है मोदी की गारंटी
अनवर चौहान
दशकों से भारत एक ऐसा देश रहा है जहां लोग कमाई का एक बड़ा हिस्सा भविष्य के लिए बचाकर रख लेते हैं. लेकिन अब इसमें बदलाव दिखाई दे रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक के हालिया आंकड़ों के मुताबिक़ भारत में शुद्ध घरेलू बचत 47 साल के निचले स्तर पर है. किसी परिवार के कुल धन और निवेश में से उसका कर्ज और उधारी अगर घटा दी जाए तो उसे शुद्ध घरेलू बचत कहते हैं. सन 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने अच्छे दिन आने का वादा किया था। लेकिन अच्छे दिन तो नहीं आए पर बुरे दिन ज़रूर आ गए।
वित्तीय वर्ष 2023 में बचत घटकर सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी का 5.3 प्रतिशत हो गई है जो साल 2022 में 7.3 प्रतिशत थी. इस गिरावट को एक अर्थशास्त्री ने बहुत चिंताजनक बताया है. इसी अवधि में घरेलू कर्ज के मामले में तेज उछाल आया है. सालाना कर्ज, जीडीपी का 5.8 प्रतिशत हो गया है, जो 1970 के बाद दूसरा उच्चतम स्तर है.
जैसे-जैसे लोग घर चलाने के लिए कर्ज ले रहे हैं, उनकी बचत कम होती जा रही है. ज्यादा उधारी के मामलों में परिवार के सामने मुश्किल यह है कि उन्हें कमाई का एक हिस्सा उस उधारी और उसके कर्ज को चुकाने में खर्च करना पड़ रहा �...
दिल्ली, हरियाणा के बदमाशों की संपत्तियों की कुर्की: एनआईए
इंद्र वशिष्ठ
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने
आतंकियों, बदमाशों और ड्रग्स तस्करों के गठजोड़ में शामिल दिल्ली, हरियाणा के तीन बदमाशों की संपत्तियां कुर्क की हैं। इन बदमाशों के आतंकी अर्श डल्ला और विदेश में स्थित अन्य आतंकवादियों से संबंध हैं।
छेनू का घर कुर्क-
उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुख्यात बदमाश इरफ़ान उर्फ छेनू पहलवान के घर की कुर्की की गई है। हत्या, जबरन वसूली समेत अनेक आपराधिक मामलों में शामिल छेनू पहलवान पंजाब के बंबीहा गिरोह को हथियार उपलब्ध कराने के अलावा उनके रहने ठहरने का इंतजाम भी करता था।
छेनू पहलवान कौशल चौधरी और भूपी राणा आदि के कहने पर आतंकी/अपराधिक मामलों में शामिल भगोड़े बदमाशों के लिए सुरक्षित ठिकाने का इंतजाम करता था।
घरों की कुर्की-
हरियाणा में गुरुग्राम में बदमाश कौशल चौधरी और अमित डागर के घरों की कुर्की की गई है। ये दोनों विदेश में बैठे आतंकी अर्श डल्ला और गौरब पटयाल उर्फ सौरव ठाकुर उर्फ लकी के खास सहयोगी हैं। कौशल और अमित व्यवसायियों/गायकों/ खिलाड़ियों आदि की हत्या,जबरन वसूली और आतंकित करने के अपराध में...
जामिया में हेरोइन तस्कर की संपत्ति कुर्क : एनआईए
इंद्र वशिष्ठ
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हेरोइन तस्कर की संपत्तियां कुर्क की है। एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली में ओखला विहार, जामिया नगर निवासी कुख्यात हेरोइन तस्कर राजी हैदर जैदी की दो संपत्तियों को कुर्क किया है। यह हेरोइन तस्कर अगानिस्तान से वाया अटारी बार्डर, अमृतसर पंजाब पहुंची 102 किलो हेरोइन की बरामदगी के मामले में मुख्य आरोपी है। एनआईए ने इस तस्कर के ओखला विहार, जामिया नगर स्थित दो मंजिला मकान को कुर्क किया। यह मकान राजी हैदर ने अपनी पत्नी के नाम से साढ़े चौबीस लाख रुपए में खरीदा था। उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में एक प्लाट को भी कुर्क किया गया है। यह प्लाट राजी हैदर जैदी ने अपने नाम से चार लाख रुपए में खरीदा था। यह संपत्तियां हेरोइन की बिक्री से प्राप्त धन से खरीदी गई।
102 किलो हेरोइन बरामदगी के मामले में मुख्य आरोपी राजी हैदर जैदी को 24 अगस्त 2022 को एनआईए ने गिरफ्तार किया था।
कस्टम विभाग ने पिछले साल अप्रैल में अटारी बार्डर से मुलैठी की खेप में छिपा कर लाई गई 102 किलो हेरोइन पकड़ी थी। तफ्तीश में पता चला कि यह हेरोइन राजी हैदर जैदी...
डेंगू का मिला लार्वा, डेयरी मालिक ने एमसीडी कर्मचारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; छह दांत टूटे
अनवर चौहान
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक डेयरी में मौजूद दूध की क्रेट में डेंगू का लार्वा मिला। डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर (डीबीसी) ने छानबीन के बाद डेयरी मालिक का एमसीडी इंस्पेक्टर से कहकर चालान करवा दिया। इसी बात पर डेयरी मालिक भड़क गया। उसने अचानक डीबीसी पर हमला कर दिया।
एमसीडी कर्मचारी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा
आरोपी उमेश चंद (55) ने तीन-चार अन्य लोगों के साथ मिलकर पीड़ित रविंद्र कुमार (43) को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। आरोपियों ने लात-घूंसों के अलावा लकड़ी से फट्टे से उसे गिराकर पीटा। हमले के दौरान रविंद्र के छह दांत टूट गए। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में रविंद्र को अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद रविंद्र का बयान लेकर पुलिस ने सरकारी काम में बाधा, ड्यूटी के दौरान हमला, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी डेयरी मालिक उमेश चंद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की छानबीन में जुटी है।
पुलिस ने डेयरी मालिक को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक रविंद्र कु...
मंगोल पुरी थाने का हवलदार गिरफ्तार
इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के मंगोलपुरी थाने में तैनात एक हवलदार को पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जबकि एक अन्य हवलदार भाग गया। सीबीआई ने अरुण गुप्ता की शिकायत के आधार पर मंगोलपुरी थाने में तैनात हवलदार भीम और हवलदार अक्षय के विरुद्ध मामला दर्ज किया। शिकायतकर्ता अरुण गुप्ता की मंगोलपुरी में ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करने की दुकान है। वह दुकान के बाहर ई रिक्शा खड़े करके उनकी बैटरी चार्ज करता है।
बीट में तैनात हवलदार भीम और हवलदार अक्षय ने उससे कहा कि वह ई रिक्शा या तो अपनी दुकान के अंदर खड़े करके चार्ज करे वरना वह एमसीडी के सुमित को बुला कर ई रिक्शा उठवा देंगे। हवलदार भीम ने अरुण गुप्ता से कहा कि हमें खर्चा पानी दो और आराम से काम करो। हवलदार भीम और हवलदार अक्षय ने उससे पचास हजार रुपए रिश्वत मांगी। सीबीआई ने हवलदार अक्षय और हवलदार भीम को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। दोनों हवलदारों ने भागने की कोशिश की। हवलदार अक्षय को तो सीबीआई ने पकड़ लिया। लेकिन हवलदार भीम भाग गया।
...