जमनापार, उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाके में आज रात भरे बाज़ार में सरे आम 6 बदमाशों ने अंधादुंद गोलियां चलाई। जिसमें एक युवक भी जख्मी हुआ है। चश्मदीदों के मुताबिक इशा की आजान से चंद मिनट पहले यानी रात करीब 9 बजे विजय मोहल्ला मौजपुर के मैन रोड़ बाज़ार में 6 बदमाशों ने गोलियां चलाई। सभी 6 बदमाशों के हाथों पिस्तोलें थीं। बदमाशों ने सबसे पहले दुकानदार अनस की दुकान पर निशाना साधा, खैर ये हुई की गोली अनस को नहीं लगी। उसके बाद एक के बाद एक गोली चली। गोलियों की आवाज़ सुनकर दुकानें बंद होने लगी और भगदड़ मच गई।
ईद के नज़दीक होने के कारण बाज़ार में भीड़ थी. खोफ ज़दा महिलाएं अपने बच्चों को लेकर दौड़नमे लगीं। देखते ही देखते भरे बाज़ार में सन्नाटा छा गया। अंधादुंद फायरिंग के दौरान किसी तरह लोंगों ने अपनी जान बचाई। कुल मिलाकर बदमाशों ने बिहार की तर्ज पर नंगा नाच किया। बदमाशों ने अली हसन की दुकान में एक गोली मारी, जो वहां काम कर रहे एक युवक को लगी। घायल युवक को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है। किसी ने 100 नंबर फोन कर पुलिस को इत्तिला दी। मौके पर पुलिस पहुंच गई। वारदात के बाद पुलिस ने जमा लोगों को भगाना शुरू कर दिया। कई चश्मदीद बदमाशों के नाम बता रहे थे। लेकिन पुलिस ने चश्मदीदों को ही भगाना शुरू कर दिया।