अनवर चौहान
इराक की राजधानी बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार को अमेरिकी हमले में ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गयी है । ईरान और अमेरिका ने इस सूचना की पुष्टि की है।
ऐसे में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनी ने उसे शहीद बताते हुए बदला लेने की बात कही है। अयातुल्ला खामेनी ने ट्विटर पर लिखा कि- हम इमाम महदी और सोलेमानी की आत्मा को बधाई देते हैं और इस महान शहादत पर ईरानी राष्ट्र को बधाई देते हैं। वह इस्लाम में प्रशिक्षित एक व्यक्ति का एक प्रमुख उदाहरण थे। उन्होंने अपना सारा जीवन भगवान के लिए संघर्ष करने में लगा दिया। उनकी शहादत वर्षों से उनके अथक प्रयासों का प्रतिफल थी।
अपने अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि उनके प्रयासों और पथ को उनकी शहादत से, गॉड्स पॉवर द्वारा रोका नहीं जाएगा, बल्कि उन अपराधियों की प्रतीक्षा की जाएगी जिन्होंने कल रात शहीदों के खून से अपने हाथों को दाग दिया है। खामेनी ने आगे कहा कि उनका जिहाद अधिक प्रेरणा के साथ जारी रहेगा। निरंतर लड़ाई और अंतिम जीत हत्यारों और अपराधियों के लिए अधिक कड़वी होगी