अनवर चौहान
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का पांचवां सीजन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया गया है। इस बीच एक चौंकाने वाली खबर आ रही है, जिसके मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेटर एलेक्स हेल्स में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण देखे गए थे और इसके चलते ही टूर्नामेंट को आखिरी चरण से पहले स्थगित किया गया। पीएसएल के दोनों सेमीफाइनल मैच आज (17 मार्च) को खेले जाने थे, जबकि 18 मार्च को फाइनल मैच खेला जाना था। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर रमीज राजा का मानना है कि पीएसएल को टालने का फैसला इसलिए किया गया है क्योंकि इस लीग में भाग ले रही फ्रेंचाइजी कराची किंग्स का एक खिलाड़ी को कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण थे।
कोविड-19: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को IPL पर अगले आदेश का इंतजार
पाकिस्तान की वेबसाइट उर्दू प्वॉइंट ने बताया कि कराची किंग्स के सलामी बल्लेबाज हेल्स में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण थे और आयोजकों को लगा कि यह संक्रमण कहीं दूसरे खिलाड़ियों में न फैले इसलिए पीएसल के पांचवें सीजन के प्लेऑफ मुकाबलों को स्थगित करना ही सही फैसला होगा। रमीज ने कहा कि इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने वाले सलामी बल्लेबाज हेल्स पीएसएल में कराची किंग्स से खेलते हैं और वो शायद कोरोना वायरस से संक्रमित थे। खबरों की मानें तो हेल्स दो दिन पहले ही पीएसएल लीग को छोड़कर लंदन रवाना हो चुके हैं, जहां उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।
अफरीदी ने बताया किस टीम को दिया जाना चाहिए इस बार का PSL खिताब
इस बीच, न्यूज99 ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उसने भी लिखा है कि कराची किंग्स के बल्लेबाज हेल्स कोरोना वायरस के संदिग्ध पाए गए हैं और उनका टेस्ट किया जा रहा है। न्यूज ने साथ ही कहा कि हेल्स के अलावा सभी कमेंटेटर और प्रसारणकर्ताओं का भी टेस्ट किया जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने कहा, `एक खिलाड़ी कोरोना वायरस से पीड़ित था लेकिन वो पाकिस्तान में नहीं है।` सीईओ ने हालांकि उस खिलाड़ी का नाम नहीं बताया। उन्होंने कहा कि पीएसएल के मैचों को स्थगित करने का फैसला सरकार की ओर से जारी आदेश के बाद लिया गया है। उन्होंने कहा, `हमने पीएसल के मैचों को स्थगित करने का फैसला खिलाड़ियों सहित सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया है।`