अनवर चौहान
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब तीन दिसंबर तक `रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ` अभियान चलेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे दिल्ली-एनसीआर में निर्माण कार्य और उद्योग बंद हों। निजी और सरकारी कार्यालय में वर्क फ्रॉम होम लागू हो।
गोपाल राय ने कहा कि पंजाब, हरियाणा व यूपी के अधिकारियों के साथ बैठक में दिल्ली सरकार ने पूरे एनसीआर में वर्क फ्रॉम होम लागू करने का प्रस्ताव दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पर रोक लगनी चाहिए और उद्योग भी बंद होने चाहिए।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि केंद्र ने अपने हलफनामे में वायु प्रदूषण में चार प्रतिशत और 35-40 प्रतिशत दोनों के पराली जलाने के योगदान का उल्लेख किया है। यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि दोनों सही कैसे हो सकते हैं? मैं पर्यावरण मंत्री से सत्यापित करने का आग्रह करता हूं।