अनवर चौहान

पटना, लोकसभा चुनाव 2024 के मद्दे नज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ  मोर्चेबंदी कर ली गई है।  भाजपा के खिलाफ 15 दलों की इस मोर्चेबंदी दिग्गज नेताओं का जमावड़ा रहा। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर करीब पौने चार घंटे तक विपक्ष की बैठक चली। बैठक में नीतीश को गठबंधन का संयोजक बनाने पर चर्चा हुई है, लेकिन फैसला अगली बैठक में होगा। अगली बैठक 10 से 12 जुलाई के बीच शिमला में होगी। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने यह घोषणा की। पटना में हुई बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी दलों ने साथ लड़ने पर सहमति जताई है। आगे की बातों पर अगली बैठक में फैसला लिया जाएगा। गठबंधन के नाम, संयोजक और सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर शिमला में चर्चा होगी। शुरुआत में ही ममता बनर्जी ने नेताओं से महत्वाकांक्षा का त्याग करने की बात करके मीटिंग का टोन सेट कर दिया कि सबको कुर्बानी देनी होगी तभी विपक्ष एकजुट हो सकेगा। बैठक में जहां शिवसेना यूबीटी के उद्धव ठाकरे ने दिल्ली के अध्यादेश को लेकर अरविंद केजरीवाल की आप को समर्थन देने की बात उठाई वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल से धारा 370 पर आप का रुख साफ करने को कहा। केजरीवाल ने अपने भाषण में दिल्ली सरकार के अधिकार को लेकर केंद्र के अध्यादेश की चर्चा की और राज्यसभा में सबका समर्थन मांगा।
विपक्षी बैठक में जेडीयू से नीतीश कुमार, ललन सिंह, संजय झा के अलावा कांग्रेस पार्टी से मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, आरजेडी से लालू यादव, तेजस्वी यादव, मनोज झा, एनसीपी से शरद पवार, सुप्रिया सुले, प्रफुल्ल पटेल, सीपीएम से सीताराम येचुरी, सपा से अखिलेश यादव, शिवसेना यूबीटी से उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राउत, जेएमएम से हेमंत सोरेन, टीएमसी से ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी, डेरेक ओ ब्रायन, डीएमके से एमके स्टालिन, टीआर बालू, AAP से अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह, राघव चड्ढ़ा, पीडीपी से महबूबा मुफ्ती, सीपीआई से डी राजा, सीपीआई एमएल से दीपांकर भट्टाचार्य समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
लालू यादव ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि इन दिनों में उन्होंने अच्छा काम किया। भारत दर्शन किया। अडानी के मामले में लोकसभा में भी अच्छा काम किया। घूमने लगे तो दाढ़ी बना लिए हैं। हमारी बात नहीं माने और ब्याह नहीं किए। शादी कर लेनी चाहिए थी। अब भी समय नहीं निकला है। आप शादी करिए हम बाराती चलें। हमारी बात मानिए, शादी कर लीजिए। आपकी मम्मी बोलती थीं कि हमारी बात नहीं मानता है, शादी करवाइए।
लालू बोले- बीजेपी का जाना तय, मोदी का बुरा हाल होगा
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बहुत समय बाद पीसी कर रहे हैं। हम पूरी तरह से फिट हो गए हैं। हमने तय किया है कि शिमला में अगली बैठक होगी। उसमें आगे के कार्यक्रमों को चर्चा करेंगे और तय करेंगे। हम एकजुट नहीं होते हैं, तो बीजेपी और आरएसएस वाले जीत जाते हैं। नरेंद्र मोदी अमेरिका में जाकर भाषण दे रहे हैं। उसी देश ने गुजरात दंगे के बाद मोदी-शाह को आने से मना कर दिया था। आज भारत टूट की कगार पर खड़ा है। आज भिंडी की सब्जी 60 रुपये किलो हो गई है। आटा-दाल-चावल के दाम बढ़ गए हैं। बेरोजगारी चरम पर है। इस देश में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लड़ाई करवाई जा रही है। हनुमानजी के नाम पर चुनाव लड़े जा रहे हैं। इस बार बीजेपी का जाना तय है। मोदी का बहुत बुरा हाल होने वाला है।
अखिलेश बोले- पटना राजनीतिक नवजागरण का गवाह बना
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आज पटना नए राजनीतिक जागरण का गवाह बन रहा है। यहां देशभर के नेता मिल रहे हैं। हम सब मिलकर काम करेंगे। देश कैसे आगे बढ़े, इस दिशा में काम होगा। लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी एकजुटता मुहिम के पहले चरण में नीतीश कुमार को सफलता हासिल हुई है। पटना में उनके आवास पर आज 15 दलों के नेता जुटे। खास बात ये है कि सभी नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में साथ लड़ने पर सहमति जताई है। अधिकांश नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश के इस प्रयास की तारीफ की है।
अब्दुल्ला बोले- हम लोकतंत्र के लिए लड़ेंगे
साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसी नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इतने लोगों को इकट्ठा करना मामूली बात नहीं है। इसका श्रेय नीतीश कुमार को जाता है। इस बैठक में कौन नहीं है यह ज्यादा महत्व नहीं रखता, बल्कि कौन है यह अहम है। हमारा मकसत सत्ता हासिल करना नहीं है। ये सत्ता की लड़ाई नहीं है। यह उसूलों की, विचारधारा की लड़ाई है। यह सोच, इरादों, संविधान को बचाने की लड़ाई है। हम लोकतंत्र को जिंदा करने के लिए लड़ेंगे।
महबूबा बोलीं- कश्मीर में जो हुआ वो अब देशभर में हो रहा पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू कश्मीर लोकतंत्र, सेकुलरिज्म पर हमले की प्रयोगशाला है। अब पूरे देश में भी वही हो रहा है। गांधी के मुल्क को हम गोडसे का मुल्क नहीं बनने देंगे।
इस बार बीजेपी आई तो अगला चुनाव नहीं होगा- ममता
ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार वीसी की नियुक्त में तानाशाही करती है। इस बार बीजेपी सत्ता में फिर से आ गई तो लोगों का कहना है कि देश में अगला चुनाव ही नहीं होगा। केंद्र को जो मर्जी करता है, वो करता है। जो बोलता है उसके पीछे सीबीआई और ईडी लगा देते हैं। हम सभी मिलकर शिमला में फिर से बैठेंगे और बीजेपी की नीतियों का विरोध करेंगे। बीजेपी इतिहास बदलना चाहती है और हम चाहते हैं कि बिहार से इतिहास बने।
ममता बोलीं- पटना से मीटिंग के लिए मैंने बोला था, सफल हुईटीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा कि पटना में बहुत अच्छे तरीके से बैठक आयोजित हुई। लालू बहुत दिनों बाद राजनीतिक मंच पर उतरे। ममता ने कहा कि मैंने नीतीश को पटना में मीटिंग के लिए इसलिए बोला क्योंकि यहां से बहुत से जनआंदोलन शुरू हुए हैं। दिल्ली में बहुत से मीटिंग हुए लेकिन कोई फैसला नहीं निकला। यहां बैठक हुई तो तीन चीजों पर सहमति बनी। पहली कि हम सब एक हैं। दूसरी कि हम साथ में लड़ेंगे। तीसरी ये कि हमारी लड़ाई विपक्ष के तौर पर नहीं, देश की जनता के लिए है।
राहुल बोले- सब साथ मिलकर काम करेंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमने यह फैसला लिया है कि एक साथ काम करेंगे। हमारी विचारधारा की रक्षा करने की ओर कदम बढ़ाएंगे। अगली बैठक में आज जो बातें हुई हैं, उन्हें और गहराई में ले जाएंगे।
अगले महीने शिमला में होगी विपक्षी नेताओं की दूसरी बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी नेता एक होकर लोकसभा चुनाव लड़ने का एक कॉमन एजेंडा तैयार कर रहे हैं। 10-12 जुलाई को फिर से शिमला में बैठक होगी। वहां पर बैठकर एजेंडा बनाया जाएगा। उसमें किन-किन चीजों पर निर्णय ले सकते हैं, हर राज्य में कैसे काम करना होगा, इस पर चर्चा हुई है। खरगे ने कहा कि हर राज्य की अलग रणनीति तैयार की जाएगी।
कांग्रेस के नेतृत्व में होगी अगली मीटिंग, कौन-कहां लड़ेगा पर फैसला होगा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कई पार्टियों की मीटिंग हुई। सभी नेताओं ने अपनी बात रखी। सभी दलों में साथ चलने की सहमति बनी है। अगली मीटिंग कुछ ही दिनों के बाद सभी पार्टियों की होगी। उसमें आगे की बातों पर चर्चा होगी। मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में होगी। पटना में सीएम नीतीश कुमार के आवास पर देशभर के 15 विपक्षी दलों के नेताओं की हुई बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद सभी नेताओं ने लंच किया।

कांग्रेस बोली- दूल्हा तैयार है, स्वागत की तैयारी करो
पटना में जारी विपक्षी एकता बैठक के बीच राजनेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बीजेपी लीडर रविशंकर प्रसाद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारा दूल्हा तैयार है। आप बारात के स्वागत की तैयारी करो। दूल्हे की चिंता न करें। बता दें कि रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि नीतीश ने बारात सजाई है लेकिन दूल्हा कौन है यह पता नहीं।