बदमाशों ने नर्स को बाइक से सौ मीटर तक घसीटा, फोन छीनकर भाग रहे थे झपटमार
अज़हर चौहान
शालीमार बाग स्थित फोर्टिस अस्पताल से बृहस्पतिवार शाम ड्यूटी खत्म कर घर जा रही एक युवती से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन झपट लिया। युवती ने बदमाशों का पीछा किया और बाइक के पीछे लटक गई। पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और युवती करीब सौ मीटर तक सडक पर घसीटती चली गई। हाथ छूट जाने से युवती गिर गई और बदमाश फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना के बाद से युवती काफी सदमे में हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना शाम सात बजे की है। युवती फोर्टिस अस्पताल में नर्स असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है। काम खत्म करने के बाद वह घर जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसके हाथ से फोन छीन लिया।
युवती ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक को पीछे से पकड़ लिया। इसी दौरान बदमाश ने बाइक की रफ्तार बढा दी। युवती ने इस दौरान बदमाश के जैकेट को पकड़कर लटक गई। बदमाश ने काफी तेज रफ्तार से गलत दिशा में बाइक भगाई जिससे करीब सौ मीटर घसीटने के बाद युवती सड़क प�...
कमिश्नर का आदेश, गुमनाम शिकायतों पर कार्रवाई न करें
इंद्र वशिष्ठ
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने पुलिस अफसरों/ पुलिसकर्मियों के खिलाफ बिना नाम पते यानी गुमनाम शिकायतों पर कार्रवाई न करने का आदेश दिया है।पुलिस कमिश्नर द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि जिस शिकायत पर नाम, पता न हो यानी गुमनाम हो। शिकायत पर नाम पता हो, लेकिन वह वैरीफाई न हो। शिकायतकर्ता नोटिस दिए जाने के बाद भी जांच में शामिल न हो। शिकायत में अनर्गल आरोप हो तो उस पर कार्रवाई न की जाए।कमिश्नर द्वारा 27 अक्टूबर 2021 को जारी इस सर्कुलर में केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा इस सिलसिले में जारी आदेश का हवाला दिया गया है। कमिश्नर ने अफसरों से आदेश पर सख्ती से अमल करने को कहा है।
गुमनाम पर कार्रवाई से भ्रष्टाचार रुकेगा-
सच्चाई यह है कि लोग डर के मारे अपने नाम से भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं करते हैं। शिकायत गुमनाम है या शिकायतकर्ता का नाम फर्जी है, इस चक्कर में न पड़ कर पुलिस अफसरों को गुमनाम शिकायत में लगाए गए आरोपों/ तथ्यों की सत्यता का पता लगाना चाहिए और उसके आधार पर कार्रवाई करनी चाहिए।गुमनाम शिकायत पर कार्रवाई न करने से तो भ्र�...
दिल्ली में विधवा के साथ गैंग रेप
अज़हर चौहान
छत्तीसगढ़ की एक विधवा महिला के साथ बुराड़ी इलाके में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बृहस्पतिवार को तीन लोगों ने उसके घर में जबरन घुसकर वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना लिया। वारदात के बाद आरोपी उसे धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता ने किसी तरह मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके घर पर बाहर से ताला लगा था। ताला तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई तो महिला फर्श पर नग्न अवस्था में मिली। उसके हाथ-पैर बंधे थे। महिला का मेडिकल करवाकर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म, बंधक बनाकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
महिला ने इसी साल 29 अक्तूबर को दानिश राणा उर्फ दिनेश राणा उर्फ ईनाम पर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने व धर्म छिपाकर उससे शादी करने का आरोप लगाया था। बुराड़ी थाने में इस संबंध में मामला दर्ज हुआ था। अब दोबारा महिला ने ईनाम के इशारे पर ही वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से छत्तीसगढ़ की रहने वाली शालू (40)(�...
रोहिणी कोर्ट रूम धमाका : आईईडी से किया था ब्लास्ट, काले बैग वाले की पहचान में जुटी पुलिस
...
SHO के मातहत ने लगाया भ्रष्टाचार का इल्ज़ाम, होगी जांच
इंद्र वशिष्ठ
दिल्ली के कोटला मुबारक पुर थाने के एसएचओ पर उसके मातहत सब-इंस्पेक्टर ने ही भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। लेकिन आरोप लगाने वाले सब-इंस्पेक्टर को ही लाइन हाजिर कर दिया गया। शिकायतकर्ता को ही तुरंत लाइन हाजिर कर देने से आला पुलिस अफसरों की भूमिका पर सवालिया निशान लग जाता है।
कथित एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एसएचओ विनय त्यागी के खिलाफ सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बकायदा रोजनामचे में आपबीती को दर्ज किया है।
जितेंद्र सिंह का 26 नवंबर 2021 को ही दक्षिण जिला पुलिस लाइन से कोटला मुबारक पुर थाने में तबादला किया गया था।
SHO ने पैसे मांगे-
जितेंद्र सिंह द्वारा रोजनामचे में लिखा गया है कि वह डयूटी के सिलसिले में एसएचओ विनय त्यागी से पहली बार मिला, तो उन्होंने उससे पैसों की मांग की। उसने एसएचओ से कहा कि वह पैसे देने की स्थिति में नहीं है।
जितेंद्र सिंह के अनुसार इसके बाद वह चिट्ठा मुंशी एएसआई सुभाष से अपनी डयूटी के बारे में मिला, तो उसने भी पसंद की डयूटी लगाने की एवज में पैसों की मांग की।
पैसे नहीं देगा, तो रेस्ट भी नहीं मिलेगा -
27 नवंबर को उसकी त्यागराज ...
राकेश टिकैत को पांचवी बार मिली जान से मार देने की धमकी
अज़हर चौहान
किसान आंदोलन के चेहरा और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। टिकैत को एक साल में पांचवीं बार यह धमकी मिली है। उनकी सुरक्षा में तैनात मुख्य आरक्षी नितिन शर्मा ने कौशांबी थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस और सर्विलांस टीम मामले की जांच कर रही है।
मुख्य आरक्षी नितिन शर्मा ने बताया कि गुरुवार रात राकेश टिकैत के मोबाइल पर अनजान नंबर कॉल आई थी। उनका फोन नितिन शर्मा ने उठाया तो कॉलर ने राकेश टिकैत को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने आला अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर तत्काल कौशांबी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की जांच में सामने आया है कि कर्णप्रयाग में रहने वाले सुरेंद्र नाम के युवक के फोन से कॉल की गई थी। पुलिस की टीम लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश कर रही है।
एक साल में पांचवीं बार धमकी
यूपी गेट पर किसान आंदोलन की कमान संभाल रहे राकेश टिकैत को सबसे पहले दिसंबर 2020 में बिहार के भागलपुर निवासी मानव मिश्रा नाम के युवक ने फोन पर धमकी दी। कौशांबी पुलिस ने उसे �...
दिल्ली के एक परिवार पर क़ातिलाना हमला, महिला की मौत, बाप-बेटी अस्पताल में दाखिल
अज़हर चौहान
नरेला औद्योगिक क्षेत्र में हमलावरों ने एक परिवार के दंपती और उसकी बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में महिला की मौत हो गई जबकि उसके पति और बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने हत्या और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर चार हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जेजे कालोनी बवाना निवासी जाहिद, शमीम, शिवशंकर और सद्दाम के रूप में हुई है। रविवार देर रात पुलिस को जेजे कालोनी बवाना में दो पक्षों में मारपीट होने जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक परिवार वाले घायल दंपती लाल मोहम्मद उसकी पत्नी गुलशन और उसकी बेटी रेशमा को अस्पताल पहुंचा चुके थे।
अस्पताल में पुलिस को पता चला कि गुलशन को मृत घोषित कर दिया गया है जबकि पिता-पुत्री की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस को वहां लाल मोहम्मद का बेटा दाउद इब्राहिम मिला। जिसने बताया कि जाहिद उसका भाई शाकिर और शाहिद रविवार रात शिव शंकर और शमीम के साथ झगड़ा कर रहे थे। इसी दौरान उसके पिता...
गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर से तीसरी बार मिली जान से मारने की धमकी
अनवर चौहान
पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर को फिर जान से मारने की धमकी मिली है। गौतम गंभीर को कथित तौर पर `आईएसआईएस कश्मीर` से तीसरी धमकी वाला ई-मेल मिला है। उनके आधिकारिक ईमेल पर जान से मारने की धमकी मिली है।
इस मेल में दिल्ली पुलिस का भी जिक्र है। मेल में लिखा है कि दिल्ली पुलिस और आईपीएस श्वेता चौहान भी कुछ नहीं कर सकतीं। दिल्ली पुलिस के अंदर हमारे जासूस मौजूद हैं, जो हमें तुम्हारे बारे में सारी जानकारी दे रहे हैं।
इससे पहले भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
वहीं इससे पहले मंगलवार की रात को भी उनके आधिकारिक ईमेल पर आईएसआईएस-कश्मीर की ओर से एक मेल कर उनको व परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन गौतम गंभीर के निजी सचिव गौरव अरोड़ा ने धमकी की लिखित में शिकायत मध्य जिला पुलिस उपायुक्त से की थी।
सांसद के घर के बाहर बढ़ाई सुरक्षा
सूचना मिलते ही रात में सांसद के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। दिल्ली पुलिस की तमाम एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई है। इस संबंध में मध्य जिला पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान का कहना है �...